सुप्रिया पाण्डेय,रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक की गई. मीटिंग में सुरक्षा समेत कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर रणनीति तैयार की गई. मीटिंग में कलेक्टर एस भारतीदासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: खिलाड़ियों को मिला मुफ्त क्रिकेट मैच का पास, अगले मैच में सुनील गावस्कर के आने की संभावना

बैठक में आगामी मैचों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि आगामी 17 मार्च बुधवार को टूर्नामेंट का पहला और 19 मार्च शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा. 21 मार्च रविवार को फाइनल मैच होगा. इन तीनों दिन स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है. इसको लेकर नई बंदिशें जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, भारत को 6 रन से हराया, काफी रोमांचक रहा मैच, सीएम भूपेश ने भी मैच का उठाया आनंद, VIDEO

कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कई निर्देश

बैठक में टिकट वाले लोग और पासधारी नागरिकों की अच्छे तरीके से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. टिकट जांच करने के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश देने के निर्देंश दिए गए. कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.

बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश पर पाबंदी

रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बिना मास्क लगाए आने वाले दर्शकों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश करने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देंश दिए हैं. अगर दर्शक नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जाए.

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारी मौजूद रहे.

मीटिंग की मुख्य बातें

  •  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हुई बैठक
  • कोविड गाइडलाइन का सख्ती से कराया जाए पालन
  • स्टेडियम में जनता को मास्क लगाना अनिवार्य
  • स्टेडियम पर होने वाले हैं भारत के दो मैच
  • भारत के मैच पर जनता की उमड़ेगी भीड़
  • बैरिकेड़िंग को लेकर कई निर्देश
  • भीड़ को लेकर व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा
  • भीड़ में न रहने की हिदायत
  • बेपरवाह लोगों पर कार्रवाई के निर्देश