रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में भयावह आंकड़ा देखने को मिल सकता है. रायपुर और दुर्ग समेत कई जिलों में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में भी भारी लापरवाही बरती जा रही है. एक वजह कोरोना फैलने का यह भी हो सकता है. अब बिना दर्शकों के ही बाकी मैच कराने का मुद्दा उठ रहा है.
प्रदेश में कोरोना के 856 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 266 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट स्टेडियम में लापरवाही: गुजरात की तरह बिना दर्शकों के हों बाकी बचे मैच- मूणत
9 जिलों का बुरा हाल
आज रायपुर में 306 कोरोना मरीज, दुर्ग में 233, बिलासपुर में 56, सरगुजा में 42, धमतरी में 30, राजनांदगांव में 27, रायगढ़ में 24 और कोरिया-महासमुंद में 17-17 कोरोना मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 2, दुर्ग में 4 और सरगुजा में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- रायपुर में कोरोना की वापसी, मास्क नहीं लगाने पर लोगों का कटा चालान, देखें VIDEO
कोरोना से 3909 मरीज की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 9 हजार 979 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 909 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 98 है. प्रदेश में आज 40 हजार 63 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.