भोपाल। दमोह विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. नगरीय प्रशासन मंत्री और दमोह उपचुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल लोधी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसी के साथ ही अब सत्ताधारी पार्टी भाजपा की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं.
इसे भी पढ़े-लोकायुक्त की कार्रवाई, महिला क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
कांग्रेस उम्मीदवार घोषित नहीं
इस सीट पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में संभावित दावेदार की लंबी सूची है. इस वजह से दावेदारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े- पन्ना के बफर जोन क्षेत्र में लगी आग, देर रात तक जलता रहा जंगल…
बीजेपी जीतेगी दमोह उपचुनाव
पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के चुनाव में बगावती तेवर दिखाने पर भूपेंद्र सिंह बोले कि वे बीजेपी के वरिष्ठ और सम्मानीय नेता है. उन्होंने पूरा जीवन पार्टी को खड़ा करने में बिताया हैं. पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. दमोह सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे.
इसे भी पढ़े-कबाड़ में मिले किसान ऋण माफी सम्मान पत्र, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार
सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कर चुके दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दमोह का संयुक्त दौरा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने लगभग 5 सौ करोड़ की सौगात दी है. दमोह में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने को भी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है.
इसे भी पढ़े- कुख्यात भू-माफिया यहां से गिरफ्तार, पूछताछ में होंगे कई अहम खुलासे