स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज में तीन मुकाबले हो चुके हैं, जहां इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, सीरीज में अबतक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

ऐसे में अब सवाल यही खड़े हो रहे हैं क्या सीरीज के आगे के मुकाबले में लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, क्योंकि टीम इंडिया को मौजूदा सीरीज के दो मुकाबले में हार भी मिल चुकी है, तो वहीं एक मैच में जीत मिली है जिसमें ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था, लोकेश राहुल के आउट ऑफ फॉर्म रहने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छलांग, फिर भी लोकेश हैं आगे 

मौजूदा टी-20 सीरीज में लोकेश राहुल ने पहले मैच में जहां एक रन की पारी खेली, और फिर उसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20  मैच में खाता भी नहीं खोल सके हैं जिसे लेकर अब लोकेश राहुल आलोचकों के निशाने पर हैं. लेकिन इस बीच कप्तान कोहली ने लोकेश राहुल का सपोर्ट किया है, और उन्हें और उनके खेल को लेकर बड़ी बात कही है।

लोकेश राहुल को लेकर बोले कोहली

लोकेश राहुल के लगातार खराब बल्लेबाजी करने के बाद भी कप्तान कोहली ने उनका खुलकर सपोर्ट किया है, और उन्हें लेकर कप्तान कोहली ने कहा है कि लोकेश राहुल टी-20 क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ी हैं, और रोहित शर्मा के साथ भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं, लोकेश राहुल को सपोर्ट किए जाने पर उठ रहे सवालों पर कप्तान कोहली ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि  कुछ मैच पहले मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था, राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं, अगर आप पिछले 2-3 सालों में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो टी-20 क्रिकेट में वो शानदार हैं, और हम आगे के मैचेस में भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ हमारे सलामी बल्लेबाज बने रहेंगे, टी-20 सहजता का खेल है, आपके बल्ले से कुछ शॉट अच्छे निकलते हैं तो सब कुछ नॉर्मल हो जाता है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में जो अबतक दो मुकाबलों में हार मिली है उसकी वजह कहीं न कहीं टीम को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत न मिलना एक बड़ी वजह रही है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बेंच पर एक से बढकर एक इनफॉर्म खिलाड़ी बैठे रहने के बाद भी क्या कप्तान कोहली लोकेश राहुल को ही पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतारते हैं या फिर किसी नए खिलाड़ी को मौका देते हैं।