बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्राचार्य अपने छात्र-छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. प्राचार्य छत्तीसगढ़ी सांग पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में छात्र और छात्राएं दोनों दिख रही हैं. लेकिन कोई भी ड्रेस कोड में नहीं है.
प्राचार्य का डांस VIDEO वायरल
मामला रामानुजगंज इलाके का है. ग्राम कनकपुर में एनएसएस कैंप का समापन कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान धमाकेदार बॉक्स में गाना लगाकर नाच-गाना किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि यह डांस का वीडियो 15 और 16 मार्च के मध्य रात्रि का है. उसी रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं जमकर प्राचार्य ने छात्रों के साथ डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, 2 व्यापारी की मौत
NSS कैंप के समापन में डांस
इस मामले में प्राचार्य आर.बी. सोनवानी का कहना है कि एनएसएस कैंप के समापन के दौरान भक्ति गीत के गानों में डांस किया गया था. लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा वीडियो को एडिट कर मीडिया वालों को दिया गया है. उनके खिलाफ उन्होंने रामानुजगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले की होगी जांच
इस संबंध में एसडीओपी नितेश गौतम का कहना है कि उन्हें प्राचार्य की ओर से मौखिक जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि किसी ने उनके डांस वीडियो को एडिट कर बनाया है. मामले की कल जांच की जाएगी.
हालांकि इस वीडियो और प्राचार्य की बातों की कितनी सच्चाई है. इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही होगा. लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राचार्य बड़े मजे के साथ छात्र-छात्राओं के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 12 रन से हराया