राजकुमार दुबे, भानूप्रतापपुर। नगर में आज सुबह एक अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि चोर ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की है. वहीं पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच करने की बात कही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.
गमछे से लगाई फांसी
भानुप्रतापपुर में दल्लीराजहरा राजहरा मार्ग पर स्थित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के एक मोबाईल दुकान में आवाज सुनाई दिया. इसे सुनकर राहगीर रूक गया. तब उसे पता चला कि कोई व्यक्ति दुकान के अंदर है. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घेराबंदी कर दुकान मालिक को मौके पर बुलाया. इसी दौरान मृतक ने डर के कारण अपने गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी.
इसे भी पढ़े-VIDEO: प्राचार्य का लड़कियों के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
शव की नहीं हुई शिनाख्त
जब शटर खोला तो पाया कि एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. फिर पुलिस ने आसपास छानबीन की. जांच में 2 अन्य दुकानों में भी दीवार तोड़ कर चोरी किए जाने का पता चला है.
इसे भी पढ़े- नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, 2 व्यापारी की मौत
पुलिस शव की पहचान करा रही है. मौके पर एसडीओपी अमोलक सिंह, तहसीलदार आनंदराम नेताम व थाना प्रभारी शशिकला उइके पहुंचे थे. फारेंसिक टीम जिला मुख्यालय से बुलाई गई है.
तीन दुकानों में हुई सेंधमारी
थाना प्रभारी शशिकला उइके ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है. मृतक के साथ और लोगों के शामिल होने की संभावना भी है. कुल 3 दुकानों में सेंधमारी हुई है. मृतक की पहचान के बाद ही और जानकारी मिल सकेगी.
इसे भी पढ़े- दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, थाने में FIR, जानिए क्या मामला