हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में एक कांग्रेसी नेता के बेटे के साथ धोखाधड़ी की घटना हो गई है. दो कारोबारी ने वारदात को अंजाम दिया है. दोनों कारोबारी ने पहले चार लाख रुपए नकदी उधार लिया, फिर रकम नहीं लौटाई. बाद में आरोपियों ने चेक थमा दिया, जो बाउंस हो गया. इस शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा के मुताबिक, कांग्रेसी नेता रमेश वर्ल्यानी के बेटे योगेश वर्ल्यानी से भाटापारा निवासी सचो सतराम इंडस्ट्रीज के प्रोपाइटर कैलाश गिदवानी और गुलाब गिदवानी ने 4 लाख रुपए नकदी उधार लिया था.
इसे भी पढ़े-मुक्तिधाम पर पूर्व विधायक ने जमाया कब्जा, पटवारी से मिलीभगत कर बेच दिया धान
दोनों कारोबारी ने उधार की रकम पांच महीने में लौटाने का आश्वासन दिया था. योगेश वर्ल्यानी द्वारा पैसे की मांग की गई तो आरोपियों ने एक चेक थमा दिया लेकिन उनके द्वारा दिया गया चेक फर्जी हस्ताक्षर के कारण बाउंस हो गया. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.