सिवनी. जिले के कान्हीवाड़ा में मकान के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। सिवनी जिला केवलारी तहसील के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक शाखा के सामने निर्माणाधीन मकान के लिए गड्ढा खोदा गया है.
गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 7 वर्षीय बालक सत्यम पिता श्याम कोरिया की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह से गायब बच्चे को परिजन तलाश कर रहे थे। परिजन को बच्चा कॉलम में डूबा हुआ मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में पड़ा रहा मासूम का शव
थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना की जानकारी के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंच पाई थी। मासूम को अस्पताल ले जाने के बाद पुलिस वहां पहुंची। बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाडा में ड्रेसर और स्वीपर की कमी है। इसके चलते मासूम का शव अस्पताल में घंटों पड़ा रहा। करीब 30 किलोमीटर दूर केवलारी अस्पताल से स्वीपर आया, तब बच्चे की लाश उठाई गई। पुलिस ने फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया है। परिजनों का बयान लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.