![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नारायणपुर. बस्तर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार सहित कई आपत्ति जनक वस्तुएं बरामद की है. नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने के बाद जिला बल, डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी बनाई गई. जिसने 20 नवम्बर से 24 नवम्बर के लिए सर्चिंग अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत भट्बेड़ा और मरकाबेड़ा जंगल में भी सर्चिंग की जा रही थी तभी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर फायरिंग की. फायरिंग बंद होने के तलाशी के दौरान पांच नक्सली धरे गये.
जिनके नाम नाम सामबती उसेण्डी, मनाय उसेण्डी, मोती कोर्राम, केये राम मण्डावी, सुको मण्डावी है. इनके पास से पुलिस ने 1 भरमार बंदूक, 3 नक्सली पीट्ठू, 1 बांस से बना आईईडी एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सलियों कोे नक्सली कमाण्डर दीपक, सगनू, सुनील, गुड्डी द्वारा कोलोकाल मिलिशिया सदस्य, कोलोकाल जनताना सरकार सदस्य एवं भट्बेड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप में शामिल किया था. जो गांव एवं आसपास क्षेत्र में नक्सलियों के आने पर उनकी मदद करना, मीटिंग के लिए गांव वालों को इकट्ठा करना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, संत्री ड्यूटी करना, नक्सलियों को सामान पहुंचाना, गांव में पुलिस आने की सूचना देने का कार्य करते थे.