रायपुर । भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. अधिकारी कर्मचारी संगठन के लोगों ने एलआईसी में आईपीओ का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार सोने का अंडा देने वाली संस्था को खत्म कर रही है.
इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- किसानों के लिए राज्य सरकार फिर लेगी कर्ज
दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने 2021 के बजट प्रस्तावों के माध्यम से एलआईसी के आईपीओ जारी कर इसे शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध करने, बीमा उद्योग में एफडीआई की सीमा को 49 से 74 प्रतिशत बढ़ाने और एलआईसी अधिनियम में परिवर्तन कर रही है. इसी को लेकर अलआईसी के कर्मचारी संगठनों ने केंद्र के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का किया.
छत्तीसगढ़ के सभी मंडलों में हड़ताल
एलआईसी में आईपीओ और बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा वृद्धि के खिलाफ आयोजित यह हड़ताल मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी शतप्रतिसशत रही. एलआईसी कार्यालय बंद रहे. कामकाज ठप रहा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी मंडलों और शाखा कार्यालयों में हड़ताल किया गया.
रायपुर मंडल के 140 शाखाओं में काम-काज ठप
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सतना, शहडोल, बिलासपुर, जबलपुर और रायपुर मंडल के 140 से भी अधिक शाखाओं में कामकाज ठप रहा. दफ्तरों के ताले भी नहीं खुले. केंद्र के प्रस्तावों का विरोध करने के लिए सभी डिवीजनों और शाखा इकाइयों में एक शानदार हड़ताल का आयोजन किया गयाथा. कई स्थानों पर रैलियां भी निकली गई.
सोने का अंडा देने वाली संस्था को खत्म करने का आरोप
महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने केंद्र पर सोने का अंडा देने वाली संस्था को खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार के इस कदम को आत्मघाती बताया. नेताओं ने कहा कि देश की उन्नति में चाहे पंचवर्षीय योजनाओं में धन उपलब्ध करने का सवाल हो, शेयर बाजार के भूचालों के नियंत्रण का सवाल हो.
संस्था को नीलाम किया जा रहा
केंद्र सरकार को धन मुहैया करने का सवाल हो या फिर सड़क, बिजली, नाली, निर्माण जैसे जनहितकारी योजनाओं के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करना इन हर कार्यों को भारतीय जीवन बीमा निगम बखूबी कर रही है. केंद्र के साल भर के खर्चों का एक चौथाई हिस्सा अकेले भारतीय जीवन बीमा निगम ही उपलब्ध कराती है. फिर ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संस्था को निजीकरण की राह में धकेलना देश को नीलाम करने का कदम है.
हड़ताल में ये लोग रहे मौजूद
रायपुर में आयोजित मुख्य हड़ताली सभा पंडरी स्थित मंचल कार्यालय में आयोजित की गई. इस हड़ताली सभा में क्लास 1 आफिसर्श फेडरेशन, एनएफ़आईएफ़डबल्यूआई, ऑल इंडिया इंस्योरेंश पेंशनर एसोसियेशन और ऑल इंडिया इंस्योरेंश एम्प्लाईज़ एसोसियेशन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे.