भोपाल। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट मैं एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने के कारण उसने तीन वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
धार जिले के धामनोद स्थिति गणपति घाट में आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं हो रही और शासन प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा. मध्य प्रदेश के धार जिला के गणपति घाट मौत का घाट बन चुका है.
इस घाट से निकलते समय अच्छे अच्छों की दिमाग की बत्तीया चालू हो जाती है. पूरे विश्व में इस गणपति घाट का नाम मौत के घाट के नाम से बजने लगा है. लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार गणपति घाट की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
शनिवार को सुबह फिर गणेश घाट में बड़ा हादसा हुआ है. गणेश घाट उतरते समय पीछे से आ रहे भारी भरकम ट्राले के ब्रेक फेल हो गए जिसने अन्य दो वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत व तीन गंभीर घायल हो गए. घायलों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया.
इसे भी पढ़े- आर्चर के चौके-छक्के से मायूस हुए थे भारतीय फैंस, जानें फिर कैसे मैच जीती टीम इंडिया
घायल जितेन पिता गिरिराज ठाकुर आगरा नरसींग पिता गल्ला कटारिया निवासी बरखेड़ा पदम सिंह पिता प्यारसिंह प्लासमाल घाट वही दो मृतक अज्ञात है अभी जिनको धामनोद के शासकीय अस्पताल में रखा गया है आखिर यह मौत का सिलसिला कब तक जारी रहेगा.
क्या यूं ही लोगों के घर के चिराग बुझते रहेंगे. टोल कंपनी भी हमेशा अपना पल्ला झाड़ लेती है कि हमने डीपीआर बनाकर भेज दी है लेकिन अब तक इस घाट को नहीं सुधारा गया है.
इसे भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री गडकरी की बड़ी घोषणा, खत्म होगा सभी टोल प्लाज, इससे होगी वसूली
वही आए दिन घटनाएं जारी है नेता भी अपनी रोटियां सेक कर चले जाते हैं. अत्यधिक ढलान और तकनीकी रूप से खामियों के चलते गणपति घाट में लगातार हादसे हो रहे हैं. डॉ महेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों को उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया है.