सत्यपाल सिंह. रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में भयावह आंकड़ा देखने को मिल सकता है. प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 97 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
राजधानी रायपुर में भी स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.
इन जिलों का बुरा हाल
आज रायपुर में 382 कोरोना मरीज, दुर्ग में 320, बिलासपुर में 51, राजनांदगांव में 48, सरगुजा में 44, कोरबा में 28, बेमेतरा में 25 कोरोना के मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
333 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज
राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 333 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोराना के एक साल पूरे, आज से ठीक एक साल पहले राजधानी मिला था पहला मरीज, जानिए क्या है वर्तमान स्थिति…
6 हजार 753 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 11 हजार 198 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 929 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 753 है. प्रदेश में आज 37 हजार 427 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
देखें जिलेवार आंकड़ा-
इसे भी पढ़ें- ‘CAA will be Stopped In Assam if Congress Comes In Power’, Says Rahul Gandhi