स्पोर्ट्स न्यूज। गुजरात के अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में सूर्यकुमार और इशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली. दोनों खिलाड़ी के चलते भारत मैच जीतने में कामयाब रहे. लेकिन सूर्यकुमार और इशान किशन को यह सफलता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह से मिली. यह बात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कही.
उन्होंने कहा कि लीग में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के साथ खेलने से सूर्यकुमार और इशान किशन को काफी फायदा हुआ है. आईपीएल की वजह से भारतीय टीम मजबूत हुई है.
मीडिया से बात करते हुए तेंदुलकर बोले कि जब हम खेलते थे. तब मैं वसीम के खिलाफ नहीं खेला था, जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेले, मैं वार्न या मैकडरमोट या मर्व ह्यूज के खिलाफ नहीं खेला था. हम वहां जाते और हमें पता लगाना पड़ता था कि इन खिलाड़ियों के साथ कैसे खेलना है.
इसे भी पढ़े- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इन नए खिलाड़ियों को मिला है मौका
मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों को बड़े क्रिकेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रतिस्पर्धा करने का मौका दिया.
सूर्यकुमार को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उसे गेंदबाजी कर रहे थे. तभी कमेंटेटर ने कहा कि सूर्य के लिए यह नया नहीं है, क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल चुका है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर अभी छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जा रहे रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में व्यस्त है. इंडिया लीजेंड्स की ओर से उन्होंने बेहतरीन पारी खेली है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड लीजेंड्स को हराकर इंडिया लीजेंड्स फाइनल में प्रवेश कर चुका है. अब फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स से मुकाबला होगा. यह मैच रविवार शाम को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’