इलाहाबाद। लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी का वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है. 25 मार्च से लॉकडाउन लगाने का वीडियो वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है, जिससे लोग लॉकडाउन लगने की आशंका से चिंतित हैं.

इसे भी पढ़ें – हास्पिटल की दूसरी मंजिले से गिरा मरीज, नाक, कान, आधा सिर खा गए कुत्ते

डीएम अमित कुमार सिंह ने इस वीडियो का खंडन किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि 25 मार्च से लॉकडाउन का वीडियो पुराना है. लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वायरल हो रहे वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोलते दिखाई दे रहे हैं कि अगले चरण में प्रदेश के 15 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. राहत सामग्री बांटने से लेकर पुलिस और एंबुलेंस को छूट देने का जिक्र करते सुना जा रहा है.

वीडियो फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों में तेजी से फैला 

वीडियों को लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. सभी लोग फोन कर इसके बारे में एक-दूसरे से पूछ रहे हैं. डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि लाकडाउन लगने संबंधी कोई सूचना नहीं है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पुराना है. जनता इस पर ध्यान न दे और ऐसी अफवाहों से बचे.

यूपी में बढ़ी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार

योगी सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर सजग हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया था कि प्रदेश में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है. हमारा ध्यान टारगेट टेस्टिंग पर है. होली में बाहर से आने वालों की जांच की जाएगी. संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र द्वारा जारी किए गए निर्देशों का प्रदेश में पालन करवाया जा रहा है. कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में फिर तेजी आई है. उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पूरी तरह सक्रिय कर दिए गए हैं. होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों की रैंडम और प्रारंभिक जांच होगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’