लखनऊ। गोमतीनगर रिवर फ्रंट पुल पर शुक्रवार रात स्कूटी सवार युवती ने जमकर हंगामा किया. चालान काटे जाने से नाराज युवती ने दारोगा की कैप और एटीएम कार्ड छीन कर स्कूटी की डिक्की में बंद कर दिया. युवती की यह हरकत देख हर कोई सन्न रह गया.
हंगामा करने वाली युवती बिजली विभाग में संविदा कर्मी है. रात 8.45 बजे करीब वह रिवर फ्रंट पुल के पास पहुंची. सड़क पर स्कूटी लगाने के बाद वह आइस्क्रीम खरीद कर खाने लगी. गश्त कर रहे दारोगा शांतनु ने स्कूटी हटाने को कहा. युवती ने दारोगा की बात नहीं सुनी. इसके बाद दारोगा ने चालान काट दिया. ई-चालान होते ही युवती के मोबाइल पर मैसेज आ गया. इसे देखकर युवती गुस्सा होकर हंगामा करने लगी.
इसे भी पढ़ें – इश्क में युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, मरने से पहले आशिक को देखने की चाहत
चालान काटने वाले दरोगा की कैप और एटीएम कार्ड छीन कर डिग्गी में रख दिया. शांतनु युवती से कैप और एटीएम कार्ड लौटाने के लिए कहते रहे मगर, युवती बात सुनने को तैयार नहीं हुई. हंगामा बढ़ते देख राहगीर महिलाओं ने युवती को समझाया. जिसके बाद दारोगा की कैप और एटीएम कार्ड युवती ने लौटाते हुए माफी मांग ली. यह घटना देखकर राहगीर सन्न रह गए.
इसे भी पढ़ें – Corona Update: India records more than 40k cases in a single day; creates lockdown situation