नई दिल्ली। उत्तर भारत और समीपवर्ती देशों की 6 ऋतुओं में से एक वसंत ऋतु है. फरवरी, मार्च और अप्रैल के बीच वसंत ऋतु अपना सौंदर्य बिखेरती है. माना जाता है कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. आज यानी 20 मार्च से वसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है.
इस वसंत ऋतु का स्वागत गूगल ने डूडल बनाकर किया है. Google अमेरिक की टेक कंपनी की है. इस Doodle में प्रकृति के शानदार नीले, हरे, लाल, नारंगी, पीले और गुलाबी रंग को जोड़ा है. इसमें एक एनिमेटेड पशु दिखाया गया है, जो एक हेजहोग यानी जंगली चूहा जैसा दिखता है. वो वसंत में निकलता दिखाई दे रहा है. उसके ऊपर खिले फूलों का एक गुलदस्ता और इस पर शहद की तीन मक्खियां भिनभिनाती नजर आ रही हैं.
क्यों खास है वसंत ऋतु का मौसम ?
वसंत ऋतु का मौसम इसलिए खास है, क्योंकि इसमें कई बदलाव होते हैं. ये मौसम सर्दियों और गर्मियों के बीच आता है. इस मौसम में पेड़ पर फूल लगते हैं और पौधे भी बढ़ते हैं. इस दौरान पूरे विश्व में दिन और रात का समय बराबर हो जाता है. यह सीजन कायाकल्प, नवीकरण, पुनरुत्थान और ग्रोथ से जुड़ा हुआ है. इसी के महत्व को गूगल ने अपने डूडल के जरिये दर्शाया है.
Google कब बनाया अपना पहला Doodle
Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. Doodle की शुरुआत 1998 में हुई थी. इसके बाद से हर इवेंट पर गूगल डूडल पेश करता है. गूगल ने वैलेंटाइन पर पहली बार 2000 ई में डूडल पेश किया था. उस समय से यह क्रम लगातार जारी है. आज भी गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को अपना होने का एहसास दिलाया है. अब तक गूगल हॉलिडे, इवेंट और इतिहास पर कई हजार डूडल पेश कर चुका है. इस क्रम में आज वैलेंटाइन डूडल पेश किया गया है.
इसे भी पढ़ें- GATE RESULT 2021 : गेट में अचला जैन का 63वां रैंक, ऐसे मिली सफलता…