सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सुकमा जिले के कोंटा के पास एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. नक्सलियों ने यह घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा के पास अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े-महान वन खदान में सीबीआई और विजिलेंस की दबिश, कोयले स्टॉक की कर रहे जांच

नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाने के बाद तीन मजदरों की जमकर पिटाई की. इसके बाद एक ट्रैक्टर भी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि निजी खेत के कार्य में ट्रैक्टर और जेसीबी लगा था.

इसे भी पढ़े- आदिवासी पारंपरिक वैद्यों के बौध्दिक ज्ञान का होगा दस्तावेजीकरण: मंत्री अकबर 

घटना की पुष्टि कोंटा एसडीओपी ने की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण जेसीबी और ट्रैक्टर से खेत बना रहा था. तभी नक्सली आ धमके और मजदूरों से मारपीट कर जेसीबी में आग लगा दी. अपने साथ ट्रैक्टर ले गए.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State

बरुदी सुरंग में विस्फोट से जवानों की गई जान

इसके अलावा दंतेवाड़ा के चिंतागुफा में आपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की जान चली गई. नक्सलियों ने नवंबर में लैंड माइंस ब्लास्ट किया था, जिसमें नौ जवान घायल भी हुए थे. सितंबर में कांकेर जिले में बारुदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था. कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट करके दहशत दिखाने की कोशिश की थी.