नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी जारी है. बीते 24 घंटे में 43 हजार 846 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 197 लोगों की जान चली गई. देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,09,087 सक्रिय मरीज है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 846 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं.
इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले की पहचान की गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 197 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,755 पहुंच गई है.
स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,956 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इसी के साथ देश में अब तक 1,11,30,288 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में आधी रह गई है.
इसे भी पढ़े- छग में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, रायपुर 426, दुर्ग में 391 मरीज, 10 मौत
वहीं पिछले कई महीनों बाद कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर तीन लाख के पार पहुंच गए हैं. इससे पहले सक्रिय मामले लगातार दो लाख से नीचे बने हुए थे.
बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण जारी है. अब तक 4,46,03,841 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.
इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State