भोपाल- हाल ही में भोपाल में हुई गैंगरेप की घटना से किरकिरी कराने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिवराज कैबिनेट ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कानून बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. शिवराज कैबिनेट के ताजा फैसले में 12 वर्ष तक की लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के साथ-साथ सामूहिक दुष्कर्म के आऱोपियों को भी मृत्युदंड दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहल लगा दी गई. कैबिनेट के इस फैसले के बाद दंड विधि में संशोधन के लिए मध्यप्रदेश सरकार आगामी शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश करेगी. विधानसभा से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते मार्च में पुलिस कर्मियों के दीक्षांत समारोह में घोषणा करते हुए कहा था कि बलात्कार के आरोपियों को मृत्युदंड दिए जाने सरकार कानून में संशोधन करेगी.
बता दें कि मध्यप्रदेश में बलात्कार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से मध्यप्रदेश सरकार चिंतित थी, लिहाजा सख्त कानून लाए जाने पर अरसे से विचार किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर शिवराज सरकार ने सख्त कानून को मंजूरी दिए जाने का फैसला लिया है.