राजिम। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया. इसमें उन्होंने विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया. गरियाबंद जिले की कलेक्टर श्रुति सिंह, SDM समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया. वहीं विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों के सामने ही कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं. कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री जी के सामने ही कई आरोप अधिकारियों पर लगाए. इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल भी अधिकारियों पर बरस पड़े.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिकारियों के पीछे लगकर लोगों के रुके हुए काम कराएं.
गौरतलब है कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आए थे. बैठक में अध्यक्ष श्वेता शर्मा समेत सभी पंचायच अध्यक्षों ने बताया कि अधिकारी बैठक में आते ही नहीं, इसलिए कई बार बैठक ही स्थगित करनी पड़ती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी फोन भी नहीं उठाते और न तो समस्याओं के निराकरण पर ध्यान देते हैं.