शिवम मिश्रा,रायपुर। होली से पहले राजधानी में शराब कोचिए सक्रिय हो गए हैं. होली में नशा परोसने की पूरी तैयारी हो चुकी है. रायपुर के टांटीबंध इलाके के शराब भट्टी का एक वीडियो सामने आया है. जो अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पर आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सरकारी शराब दुकानों में कोचियों को संरक्षण मिल रहा है ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड…
इस वायरल वीडियो में कुछ शराब कोचिए नजर आ रहे हैं, जो कि शराब दुकान के पीछे से रास्ते से अंदर प्रवेश करता हैं. प्लेसमेंट कर्मचारी खुद शराब की पेटी लेकर आता है, उस शराब को एक-एक कर बैग में रखा जाता है. ऐसा ही सिलसिला लगातार कई बार चलता है. यह सब कारनामा कैमरे में कैद हो गया.
कोचियों के हौसले बुलंद
इस तरह शराब कोचिए शराब दुकान के कर्मचारियों से सांठगांठ कर स्टॉक जमा कर लेते हैं. फिर ड्राई-डे के दिन इन्हीं शराब को दोगुना-तीन गुना दाम में बेची जाती है. इस तरह अवैध शराब बेचने वाले शराब कोचियों का भी लगातार इजाफा हो रहा है. अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से शराब कोचियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
होली की तैयारी में कोचिए
जिस दिन शराब दुकान बंद रहता है, उस दिन कोचिए अनाप-शनाब दामों में देशी-विदेशी शराब की बिक्री करते हैं. अभी मार्च के आखिरी महीने में होली आने वाली है. ये कोचिए होली के त्योहार के लिए ही अभी से शराब इकठ्ठा कर रहे हैं.
इन क्षेत्रों में कोचियों का बोलबाला
यही हाल रायपुर के स्टेशन रोड, टाटीबंध, लाखे नगर, खमतराई, मोवा समेत कई क्षेत्रों के शराब दुकानों का है. जहां बड़ी सख्या में कोचियों का बोलबाला रहता है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जब शराब दुकानों में शराब न मिले, तो कोचियों को पास चले जाओं. वहां आपको मंहगे दामों में शराब मिल जाएगी. इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से शराब कोचियों के हौसलें बुलंद हो चुके हैं.
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी ?
इस मामले में जब हमने एडीओ पंकज कुजूर से बातचीत की, तो उन्होंने इस वीडियो को पुराना बताते हुए टाल दिया. उन्होंने ये भी कहा कि यदि वीडियो अभी का है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद अधिकारी ने फोन काट दिया. फिर दोबारा उनसे संपर्क नहीं हो सका.