आज 26 मार्च को एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का जन्मदिन है. वो आज 59 साल की हो गई हैं. अर्चना पूरन सिंह अपने जमाने की Hot & Bold एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं. उन्होंने गोविंदा और सुनील शेट्टी की फिल्म में आइटम नंबर भी किया.
अर्चना पूरन सिंह बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं. चाहे वो फिल्म मोहब्बतें की प्रीतो हों या फिर कुछ-कुछ होता है (Kuch-Kuch Hota Hai) कि मिस ब्रिगेंजा. दर्शकों को और आलोचकों को वो हर रूप में पसंद आई.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का जन्म 26 मार्च 1962 में देहरादून के हिन्दू परिवार में हुआ था. 58 वर्षीय अर्चना के परिवार में उनके माता पिता, बहन और भाई हैं. अर्चना पूरन सिंह देहरादून के Convent School से अपनी प्राथमिक शिक्षा और नई दिल्ली के Delhi University में Graduation की डिग्री हासिल की थीं.
यूं तो पहली शादी असफल होने की वजह वो काफी दुखी रहती थीं और शादी पर से Archana Puran Singh का विश्वास भी उठ गया था. लेकिन जब अर्चना पूरन सिंह की मुलाकात Parmeet Sethi से हुई तो मानो खुशियों ने एक बार फिर से उनके जीवन में दस्तक दे दी. कुछ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने परमीत और अर्चना पूरन सिंह ने शादी कर ली. जिससे उन्हें दो बेटे हुए (आयुष्मान सेठी और आर्यमान सेठी) है.
पंजाबी परिवार से है अर्चना
अर्चना का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. अर्चना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिस कारण वह पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई गई.
अर्चना ने अपने शुरूआती फिल्मी करियर में बहुत संघर्ष किया. उन्होंने अपने मॉडलिंग के दिनों में कई टीवी ऐड में काम किया.
साल 1987 में अर्चना ने अपनी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जलवा की. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नजर आये थे.
उनकी पहली फिल्म हिट जरूर हुई थी, लेकिन वह निर्देशकों और निर्माताओं को अपने अभिनय से रिझाने में नाकामयाब रहीं थीं.
इस कारण से उन्हें फिर बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. लेकिन अर्चना ने हार ना मानते हुए ए-ग्रेड फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग काम करना स्वीकार किया. उन्होंने साइड रोल के अलावा फिल्मों में आइटम सांग भी किये.
उनके टीवी करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1993 में ज़ीटीव के शो वाह क्या सीन है से की थी. उनका यह शो उस साल सुपरहिट शो साबित हुआ था इसके बाद उन्होंने जाने भी दो पारो, श्रीमान -श्रीमती शोज़ भी किये.
ये थी उनकी हिट फिल्में
मोहब्बतें, बोल बच्चन, कुछ कुछ होता है,कल किसने देखा है, राजा हिंदुस्तानी, कृष, मस्ती, बड़े दिलवाले, मेने दिल तुझको दिया, होगा तूफ़ान, शोला और शबनम, निकाह, आशिक आवारा, टक्कर, जानशीन.
अवॉर्ड्स और अचीवमेंट्स
बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड (1999) | फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए |
स्क्रीन अवॉर्ड (1999) | बेस्ट एंकर के लिए |
फिल्म फेयर अवॉर्ड (1999) | फिल्म कुछ कुछ होता है मैं कॉमिक रोल के लिए (नॉमिनेट) |
फिल्म फेयर अवार्ड (1997) | फिल्म राजा हिंदुस्तानी में बेस्ट सपोर्टिव एक्ट्रेस के लिए (नॉमिनेट) |
इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स (2001) | बेस्ट अभिनेत्री कॉमेडी के लिए |
पहली टेलीविजन सीरियल | वाह क्या सीन है (ज़ी टीवी 1993) |
निर्देशन | जाने भी दो यारों,.नहले पर दहला |
प्रोडक्शन फिल्म | सामने वाली खिड़की |
पहली रियालिटी शो (कंटेस्टेंट के तौर पर) | नच बलिए (2005) |
पहली रियलिटी शो (जज के तौर पर) | झलक दिखला जा (2006) |
मुख्य रियालिटी शो (जज) | कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो |
वर्तमान शो | द कपिल शर्मा शो (2019 से अब तक) |
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें