रायपुर। छत्तीसगढ़ DGP डीएम अवस्थी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्देश जारी किए हैं. DGP ने कहा कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी चौक-चौराहों, पिकेट, पेट्रोलिंग, अस्पतालों में तैनात रहते हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बीच सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है. शहरों में अनलाॉक होने के कारण तेजी से भीड़ बढ़ी है. कोरोना संक्रमण के पुलिसकर्मी बीच सावधानी से ड्यूटी करें.
इसे भी पढ़ें: असम: CM और पूर्व CM में ट्वीट ‘वॉर’, रमन ने छल, तो भूपेश ने कहा घिनौने खिलाड़ी….
डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं के साथ परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचाएं. सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मानक स्तर का मास्क लगाकर ही ड्यूटी करें. आपस में एक-दूसरे से बात करते समय भी मास्क न निकालें. समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें. हाथों को साबुन से साफ करते रहें. कार्यालय, थाने और अन्य कर्तव्य स्थल को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए.
लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराएं
DGP ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों में किसी प्रकार के संक्रमण का लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराएं. परिवार के सदस्य और बच्चे अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें. कर्तव्य स्थल में कार्य के दौरान बैठक व्यवस्था कम से कम 6 फीट की दूरी सुनिश्चित हो.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: चलती हुई नैनो कार में लगी भीषण आग, देखते-देखते जलकर खाक…
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें
DGP ने कहा कि मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाए. संदिग्ध परिस्थतियों या कोरोना से संक्रमित शव स्थल पर ग्लब्स लगाकर ही जाएं. संदिग्ध शव का पंचनामा कार्रवाई के दौरान समुचित सुरक्षा उपाय की जाए. कर्तव्यस्थल पर आवागमन के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग न करें. स्वयं का साधन का उपयोग करें.
कोरोना टीकाकरण कराएं
DGP ने कहा कि यातायात कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान चालानी कार्रवाई करते समय आम नागरिकों के बहुत करीब पहुंच जाते हैं. यातायात कर्मचारी पर्याप्त दूरी बनाकर ड्यूटी करें. बिना किसी कार्य के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में न जाएं. कैम्प में भी आवश्यक दूरी बनाकर रहें. कोरोना टीकाकरण की प्रथम और द्वितीय डोज सभी अधिकारी-कर्मचारी लगवाएं.