रायपुर। असम में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन सबको लेकर छत्तीसगढ़ के नेता लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भी जा चुके हैं. अब असम चुनाव को लेकर CM भूपेश बघेल और पूर्व CM के बीच ट्वीट वॉर छिड़ गया है. पूर्व सीएम ने कहा कि असम में कांग्रेस झूठ फैला रही, तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा सरकारें बनाने का खेल खेलने वाले घिनौने खिलाड़ी.

इसे भी पढ़ें:  CM भूपेश की PC: बोले- BJP डराकर मांगती है वोट, असम में नहीं लागू होगा CAA !

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के झूठ, छल, फरेब का खेल अब असम में भी जारी है. कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं से रोजगार देने लिए फॉर्म भरवाया था, लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया. अब वही फॉर्म असम के युवाओं से भी भरवा रहे हैं.

रमन सिंह ने लिखा है कि सावधान! मैं गारंटी से कहता हूं, आपके साथ भी यह विश्वासघात करेंगे.

 

स्वघोषित चाणक्य सुन लें….

इसी बीच CM भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इंडायरेक्टली रमन सिंह को जवाब दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की बुनियाद पर सरकारें बनाने का खेल खेलने वाले घिनौने खिलाड़ी और स्वघोषित चाणक्य सुन लें. “असम में कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा” “और वो धरती पुत्र ही होगा”.

कांग्रेस असम में कुछ बेहतर नहीं कर सकती

छत्तीसगढ़ में इन दोनों नेताओं के बायन से सियासत जारी है. हाल ही में दोनों नेता असम दौरे से लौटे हैं. इसके पहले रमन सिंह ने असम से लौटने के बाद CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, अलग-अलग दलों के साथ अलग-अलग समझौते करती है. सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर अपने आप को कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष कहती है. कांग्रेस ने एक तरफ असम में घुसपैठियों को छूट दे रखी है, असम घुसपैठियों की वजह से ही बर्बाद हुआ है. मुझे नहीं लगता कांग्रेस असम में बहुत कुछ बेहतर कर पाएगी.

इसे भी पढ़ें:  असम के दौरे से लौटे रमन सिंह, कहा- पहले से ज्यादा मत हासिल करेगी भाजपा…

BJP को वोट से मतलब, देश से नहीं

CM भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी को सिर्फ वोट लेने से मतलब है. उन्हें देश से मतलब नहीं है. ये अंग्रेज के अनुयायी हैं. उनके समर्थक हैं. फूट डालो राज करो की नीति से, साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर बीजेपी वोट लेना तो जानती है, लेकिन अपने वादों को पूरा करना उन्हें नहीं आता. ये इनकी राजनीति है.

असम में लागू नहीं होगा CAA

उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस की सरकार आएगी तो सीएए लागू नहीं होगा. असम में कांग्रेस ने 5 गारंटी दी है. चाय बागानों को मजदूरी भत्ता, गृहिणी को दो हजार भत्ता, रोजगार देने जैसी गारंटी है.