रायपुर। उत्तर प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को छत्तीसगढ़ सरकार से सीखने की नसीहत दी है. प्रियंका गांधी ने मवेशियों की मौत मुद्दे पर ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ को घेरा है.

इसे भी पढ़ें:  असम: CM और पूर्व CM में ट्वीट ‘वॉर’, रमन ने छल, तो भूपेश ने कहा घिनौने खिलाड़ी….

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 2 रुपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदी कर रही है. गोबर से जैविक खाद, बनाया जा रहा है. स्व सहायता समूह आत्मनिर्भर हो रहे हैं, लेकिन UP सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

आवारा पशु समस्या का निदान

प्रियंका गांधी ने लिखा गोबर खरीद योजना से ग्रामीणों की आय बढ़ी और आवारा पशु समस्या का निदान हुआ. यूपी में “प्रचार ही शासन” को मंत्र बनाकर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. गौठान आधारित स्वयं सहायता समूहों का निर्माण. धीरे-धीरे ये समूह आत्मनिर्भर हो रहे.

read more: UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State

इसे भी पढ़ें:  3 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 मौके से फरार….

 यूपी की गौशालाओं में वीभत्स दृश्य

प्रियंका गांधी ने लिखा यूपी की गौशालाओं में ऐसे वीभत्स दृश्य अब आम हैं जो हमें झकझोरते हैं. अब इसकी तुलना कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से करिए. पंचायत में गौठान की स्थापना. गौठान में 2 रुपये kg में गोबर खरीदी.  इससे जैविक खाद, दियों का निर्माण. खाद की 10 रुपये किलो में सरकारी खरीदी.

ग्रेटर नोएडा के गौशालाओं में मवेशियों की मौत 

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गौशालाओं में एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत हो जाने से हड़ंकप मचा हुआ है. गौशाला ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में है. मवेशियों की मौत के बाद प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. गौशाला में मवेशियों के मरने की सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम भी गौशाला पहुंची है.