रायपुर। संविलियन और शासकीयकरण समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 नवंबर से प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की हड़ताल जारी है. आज उनकी हड़तताल का आठवां दिन है. इधर आज से शिक्षाकर्मियों के दूसरे गुट एकता मंच से जुड़े शिक्षाकर्मियों ने स्कूलों में काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किया.
रायपुर के तोरला हाईस्कूल और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में भी काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने अध्यापन कार्य किया. एकता मंच की मंजूषा तिवारी ने कहा कि वे अपनी सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सरकार का विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अधिकांश मांगों पर सहमत होने के बाद भी शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से सरकार नाराज है. आज सीएम रमन सिंह ने साफ-साफ कह भी दिया कि किसी भी हालत में संविलियन नहीं होगा. इधर सरकार ने सख्ती बरतते हुए 5 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त भी कर दिया है और 739 शिक्षाकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं 200 से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का ट्रांसफर भी किया गया.
वहीं शिक्षाकर्मियों ने आंदोलन और तेज करने की रणनीति तैयार की है. वहीं प्रदेशभर के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पढ़ाई-व्यवस्था चरमरा गई है.
काली पट्टी बांधकर पढ़ाते शिक्षाकर्मी