IPL 2021 इंडियन प्रीमियर लीग से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नेट गेंदबाज अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ट्वीट किया है कि,”युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह IPL 2021 के आगामी सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट गेंदबाज हैं! ” इससे पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र धोनी ने 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए नई जर्सी का अनावरण किया.”

आईपीएल फ्रेंचाइजी-चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की तैयारियों को जारी रखने के लिए मुंबई पहुंच गई है. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा है कि चेन्नई की टीम मुम्बई में अभ्यास शिविर आयोजित करेगी. जो एक महीने की होगी. सीएसके को मुंबई में अपने शुरुआती पांच मैच खेलने हैं. तीन बार के चैंपियन को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इसके बाद उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. यह टीम बेंगलुरु और कोलकाता में भी अपने लीग मैच खेलेगी.

इससे पहले बुधवार को सीएसके के ऑलराउंडर सुरेश रैना 2021 आईपीएल के लिए मुंबई पहुंचे. रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में अपने हवाई अड्डे के अंदर होने, मुंबई में उतरने और फिर शहर में अपने संगरोध अवधि शुरू करने से सम्बंधित फोटो पोस्ट की थी. बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी.

#SaturdayMotivation #SaturdayMorning #SaturdayThoughts #SaturdayVibes #ThoughtOfTheDay #ThoughtForTheDay #thoughts…

Posted by Lallu Ram on Friday, 26 March 2021