सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. प्रदेश के दो जिला जो हाहाकार के बीच उम्मीद का किरण बनकर उभरा था और सबसे पहले प्रदेश में कोरोना मरीज मुक्त होकर दूसरे जिलों को राह दिखाया था. लेकिन कोरोना मरीज मुक्त ज्यादा दिन रहा कोरोना के दूसरे फेस में इन दोनों जिलों को कोरोना मरीजों का खाता फिर खुल गया है.
सुकमा जिले में 6 मरीजों के साथ कोरोना संक्रमण ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराया और संख्या बढ़कर 9 हो गया है. तो वहीं बीजापुर जिले में 12 मरीजों के साथ कोरोना एंट्री ले ली है और संख्या बढ़कर 20 हो गया है.
बीजापुर की बात करें तो अब तक 4148 कोरोना का मरीज संख्या हो गई है, जिसमें से 4100 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, और 28 लोगों की मौत हो चुकी है, इस तरह अब जिले में 20 कोरोना एक्टिव मरीज है.
बिहड़ जिला सुकमा में अब तक टोटल मरीज 4025 मरीज चिन्हित हो चुके हैं, जिसमें से 4006 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है इस प्रकार 9 एक्टिव मरीज है.