सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. रायपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि टीकाकरण नियमानुसार प्राइवेट हॉस्पिटल को टीकाकरण लगाने की अनुमति दी गई है. साथ ही वहाँ टीका लगाने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी गई है और इन पर निगरानी रखने के लिए सुपरवाइज़र नियुक्त किया गया है.
जिनकी रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है कि जिन लोगों को टीकाकरण के लिए ट्रेनिंग दी गई है कि उनकी ड्यूटी बदल दी गई है नॉन ट्रेन लोगों को टीकाकरण काम में लगाया गया है. साथ ही कुछ जगहों में 18 साल के कम उम्र के बच्चों को टीका लगाया गया है कि जो पोर्टल में अपलोड है इसलिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है. अगर नियमानुसार टीकाकरण नहीं किया जाता है तो उनका मान्यता रद्द कर दी जाएगी साथ ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.