कांकेर। कांकेर जिलें के किसानों ने रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी देने की मांग कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी से की है. कलेक्टर जनदर्शन में करीब 25 गांव के किसानों ने रबी फसल के लिए पानी देने की गुहार लगाई है. किसानों ने बताया कि शासन-प्रशासन इस साल रबी फसल के लिए पानी नहीं दे रहा है और किसानों को दलहन तिलहन की खेती करने के लिए कहा गया है.
जबकि यहाँ के किसान सिर्फ धान की खेती करते है और उन्हें दलहन तिलहन लगाने प्रशिक्षित नहीं है. किसानों कि समस्या और भी है जैसे यहाँ की मिट्टी, खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है और कई इलाकों में खेतों में नमी है. जिससे रबी फसल बुआई के लिए जमीन उपयुक्त नहीं है. किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा बन गई है, उस पर भी रबि फसल के लिए पानी नहीं दिये जाने से अन्नदाता परेशान है.
किसान नेता बिरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार बांधों को बेचकर उद्योगपतियों को पानी दे रही है, किसानों को रबि फसल लगाने के लिए मना कर रही है. जाहिर है ये सरकार किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है.