नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए बंपर मतदान ने चुनाव पंडितों को हैरान कर दिया है. बंगाल में जहां 84 प्रतिशत से ज्यादा तो वहीं असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. इस मतदान को मैदान में दांव आजमा रहा हरेक राजनीतिक दल अपने पक्ष में बता रहा है, लेकिन हकीकत में मतदाताओं का रुझान किस ओर है, इसका खुलासा 2 मई को मतगणना के साथ होगा.
बंपर वोटिंग से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता में खासा उत्साह है. इस बात को स्पष्ट संकेत देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी. भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है.
इसे भी पढ़ें: रायपुर से क्रिकेट खेलकर लौटे एक और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है. ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं. बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था. 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी. मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई.
Read More : Raipur: Traders Warned of Fiscal 2021-22 Penalties; Final Dates of the Schemes Delivered