रायपुर। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युसूफ हाल ही में रायपुर से क्रिकेट मैच खेलकर लौटे हैं. इंडिया लीजेंड्स टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. अब यूसुफ पठान ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

यूसुफ पठान ने ट्विटर पर लिखा, “मैं COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकला हूं. मुझे हल्के लक्षण भी हैं. मैंने खुद को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सभी आवश्यक सावधानी बरतने के साथ दवाएं ले रहा हूं. मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा ले.

शनिवार सुबह टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर सचिन तेंदुलकर ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही उन्होंने खुद को होम क्वांरटीन कर लिया. अब देर शाम यूसुफ ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.

इंडिया लेजेंड्स की टीम को दिलाया था खिताब

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए हाल ही में यूसुफ पठान ने इंडिया लेजेंड्स की टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब दिलाया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट के फाइनल में यूसुफ पठान ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही 2 विकेट भी लिए थे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ये खिलाड़ी रहे मौजूद

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में में सचिन और यूसुफ के अलावा भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, मुनफ पटेल जैसे पूर्व दिग्गज भी थे. वहीं ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, केविन पीटरसन और जॉन्टी रोड्स जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय धुरंधर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें