पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। एमपी सरकार की ड्यूटी की पट्टी लगी कार में सवार 2 युवकों से 12 नग हीरा पुलिस ने जब्त किया. हीरे की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है. दोनों युवक रायपुर खमतराई में रहने वाले बताए गए हैं.
हीरा तस्करों को दबोचने के बड़ी अभियान में गरियाबन्द पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी भोजराम पटेल ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भूआर्य को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 में सवार लोग हीरा तस्करी कर रहे हैं. इस पर आरोपियों को को पकड़ने वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में टीम का गठन किया गया. जिन्होंने सूचना के मुताबिक बताये गए समय व रास्ते पर 30 मार्च को कार सवार को रोककर जांच की.
इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE खुलासा : प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपियों ने बनाई थी, सरगना है पप्पू चौधरी
रायपुर के शिवानंद नगर खमतराई निवासी जितेंद्र शर्मा (37 वर्ष) के पास 7 नग और सैय्यद जीशान (31 वर्ष) से 5 नग हीरा बरामद किया. दोनों के पास से एमपी पासिंग कार भी जब्त किया गया, जिसमें ऑन एमपी गवर्नमेंट ड्यूटी लिखा हुआ था. आरोपियों के खिलाफ 379 भादवि, 4 (21)माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
Read More : West Bengal Election Trivia: High-Stakes Prestige Battle as Second Phase of Election Ends