नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेमस स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए है. शादी के बाद संजना फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है. बता दें की संजना ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjana Ganesan (@sanjanaganesan)

पत्नी के फोटोग्राफर बने बुमराह

संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो समंदर के गहरे पानी के बीच नजर आ रही हैं, उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कुछ यादें पूरी जिंदगी जितनी अहम होती हैं.’ इसपर उनके पति जसप्रीत बुमराह ने शरारत करते हुए कमेंट किया, ‘वाह, शख्स जिसने ये तस्वीर क्लिक की है, वो सचमुच में लाजवाब है.’

पति जसप्रीत बुमराह के इस मस्ती भरे कमेंट का संजना ने शानदार जवाब दिया है. संजना ने लिखा, जसप्रीत, यही वजह है कि मैंने उस शख्स से शादी कर लिया है. संजना की ये हाजिरजवाबी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है, लोग इस संजना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

काम पर लौटी संजना

जसप्रीत बुमराह से शादी के बाद संजना अपने काम पर लौट गई हैं, वो भारत और इंग्लैंड के बीच आखिर 2 वनडे मैचों के दौरान एंकरिंग करते हुए नजर आईं थी. जसप्रीत बुमराह भी मुंबई कैंप के साथ जुड़ चुके हैं और जल्द ही आईपीएल में अपना कमाल दिखाएंगे.

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें