शिवपुरी। शहर के देहात थाना अंतर्गत ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने शातिराना तरीके से एक परचून दुकान मालिक को 20 हजार का चूना लगाकर मौके से फरार हो गया. ठगी की वारदात सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है. टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ठग की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, एक ठग कूलर की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से 10 कूलर खरीदने की बात करने लगा. सौदा पक्का होने के बाद वह कूलर को रखने के लिए माल वाहक वाहन की व्यवस्था करने के लिए एक कर्मचारी को बाइक से अपने साथ ले गया. इस बीच ठग ने उस कर्मचारी को एक मकान को दिखाकर अपना घर बताया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजधानी में भी लॉकडाउन की घोषणा, जानिए कब से कब तक खुलेंगी दुकानें … 

इसके बाद साथ आये कर्मचारी से परचून की दुकान पूछते हुए कहा कि उसे लेबर के लिए सामान खरीदना है. अगर कोई परचून की दुकान हो तो बता दो. कर्मचारी ठग को अपनी पहचान की दुकान पर ले गया. जहां ठग ने उस दुकान से हजारों रुपये का सामान पैक कराकर बोला कि उसे लेबर का पेमेंट करना है. खुल्ले पैसे चाहिए. परचून दुकानदार ने उसे 20 हजार रुपए के खुल्ले नोट दे दिए. इस बीच फोन पर बात करते हुए लोडिंग वाहन बुलाने की बात कह वह बाइक से फरार हो गया.

Read More : Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States

परचून दुकान मालिक सन्न रह गया

परचून दुकान मालिक यह सोचकर बैठा रहा कि कूलर वाले दुकानदार का कर्मचारी उसके पास बैठा है. कुछ देर बाद ठग नहीं लौटा तो मालिक ने कूलर दुकान के कर्मचारी से पूछा कि क्या तुम उसे जानते हो. उसने बताया कि मैं जानता नहीं हूं परन्तु मैने उसका घर देख लिया है. जब दुकानदार उसे लेकर उसके बताए हुए घर पर पहुंचा, तो पता चला कि वह घर उसका नहीं है. परचून दुकान मालिक सन्न रह गया और समझ चुका था कि उसके साथ ठगी हो गई.

इसे भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन