नई दिल्ली। बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत ने दिल्ली तक हलचल मचाई हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम चुनाव प्रचार को बीच में छोड़ते हुए हमले पर चर्चा के लिए दिल्ली में विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
गृह मंत्री के साथ बैठक में गृह मंत्रालय के अलावा सीआरपीएफ, आईबी और नक्सल डीविजन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. ऑपरेशन लांच कर रहे हैं, डेढ़ सौ से दो सौ नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर सुरक्षा बलों ने हमला करने की रणनीति बनाई थी, लेकिन इस हमले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उनके परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी व हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे। pic.twitter.com/15rAFAS5uU
— Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021
सीआरपीएफ के डीजी करेंगे रिव्यू मीटिंग
बता दें कि नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत पर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के साथ सीआरपीएफ के डीजी को रायपुर जाने के लिए कहा है. इस पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह रायपुर पहुंच गए हैं. यहां वे सीआरपीएफ के आईजी व डीआईजी से रिव्यू मीटिंग करने के बाद घटनास्थल का जायजा लेने जगदलपुर भी जा सकते हैं.