मनोज यादव, कोरबा। शनि मंदिर में चोरी करने घुसे चोर का हाथ दान पेटी में फंस गया. चोर हाथ निकालने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. इसी बीच पुजारी का परिवार चोरों की आवाज सुनकर जाग गया. उसने चोर को मंदिर के अंदर देख लिया. फिर इसके बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई.
पावर हाउस रोड कोरबा स्थित नवनिर्मित शनि मंदिर में आज सुबह दो चोर घुसे. दान पेटी में रखे पैसे निकालने के लिए इन लोगों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और फिर जब दान पेटी में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास किया. इसी बीच एक चोर का हाथ उसी में फंस गया. दोनों चोरों ने मिलकर हाथ निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें: बीजापुर में मुठभेड़ नहीं युद्ध हुआ है, यह नक्सलियों की अंतिम लड़ाई- सीएम भूपेश
मंदिर के भीतर हो रही खटर पटर को सुन पुजारी के परिवार के एक सदस्य ने जब झांक कर देखा तो पाया कि 2 लोग अंदर अपने बचने का प्रयत्न कर रहे थे. देखते ही देखते यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंदिर में घुसे चोर रंगे हाथ पकड़े जाने के बावजूद तमाम तरह के बहानेबाजी करते रहे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पूछताछ में आरोपियों ने बालको निवासी बताया और उसने अन्य कई जगहों पर चोरी करने की बात कबूल की. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है.
देखिए वीडियो-
Megastar Rajinikanth to Receive Dadasaheb Phalke Award; Thanks PM Modi and Govt