धीरज दुबे, कोरबा. आखिरकार मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फिल्म पद्मावती पर बयान दिया है. कोरबा में जब मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा गया कि पद्मावती पर उनकी सराकर का क्या स्टैंड है तो रमन सिंह ने कहा कि फिल्म देखी किसने है.
इतना कहकर रमन सिंह वहां से चले गए. गौरतलब है कि लगातार विरोध के बाद यूपी, एमपी, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में राज्य सरकारों ने रिलीज़ से पहले ही फिल्म पर बैन लगा दिया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन राज्य सरकारों को फटकार भी लगाई थी.
छत्तीसगढ़ शासन ने अब तक इस मसले पर अपना रुख साफ नहीं किया था. इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि मुख्यमंत्री को इस फिल्म को तभी रिलीज़ करना चाहिए जब वो इसे खुद देख लें.