दुर्ग. दुर्ग के आयुर्वेद अस्पताल में इस दिनों बिरयानी पार्टी की वजह से सुर्खियों में है . यूं तो पार्टियों का मौसम है. पर जब अस्पताल परिसर में ही पार्टियाँ आयोजित होंगी तो सवाल जरुर उठेंगे. मरीजो को अस्पतालों में ढंग का पोषित आहार मिल नहीं पाता और अधिकारी बिरयानी पार्टी आयोजित करते है. वो भी उस परिसर में जहाँ मरीज भर्ती हों .
हुआ यूं कि पूरा का पूरा आयुर्वेदिक अस्पताल स्टाफ के एक डाक्टर नम्रता यादव के एमडी में हुए चयन की पार्टी में लगा हुआ था और मरीजो की सेहत से खिलवाड़ करते हुए छककर बिरयानी पार्टी का मज़ा ले रहे थे. आप इस वीडियो में देख सकते है की परिसर के अन्दर किस तरह आयोजन रखा गया है पर अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस बारे में बोलने से इंकार करते दिखे. वही वो इस आयोजन को पार्टी मानने से भी इंकार करते हुए दिखे.
पार्टी भी अस्पताल परिसर के उस स्थान पर आयोजित हो रही थी जहाँ पर ओपीडी होती है पूरे मामले में जब हमने मुख्य आयुर्वेद अधिकारी एचएल सिंह से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई खास जानकारी नहीं है. पर स्टाफ की नम्रता यादव के द्वारा अस्पताल परिसर के अन्दर एक लंच पार्टी रखी गयी थी. जिसकी किसी भी तरह से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. हालांकि वे इस तरह आयोजन को सही या गलत बताने में अपना कोई मत नहीं देना चाहते. वहीं अधिकारी यह भी मानते है की अस्पताल परिसर में कुछ हो तो इसकी जवाबदेही खुद उनकी बनती है. पर इस पूरे मामले में अधिकारी अपने स्टाफ का पक्ष लेते दिखाई दे रहे हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KOPBLiPGFwE[/embedyt]