रायपुर- सत्ता में चौथी पारी खेलने की कवायद जुटी बीजेपी मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा करने के इरादे से मैराथन सम्मेलन करने जा रही है. 15 दिसम्बर से लेकर 15 मार्च तक संगठन के हर वर्ग, हर मोर्चे का भव्य सम्मेलन होगा. आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सम्मेलनों की रूपरेखा तय की गई…..
बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी ने 3-4 महीनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि समयदानी कार्यकर्ताओं का विधानसभा वार सम्मेलन 15 दिसम्बर से 25 दिसंबर के बीच मे होगा. ये सम्मेलन सभी 90 विधानसभा में होगा ये कार्यक्रम जिले के पदाधिकारी तय करेंगे. प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन होगा. ये सम्मेलन 408 मंडलों में होगा.
जबकि सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन फरवरी में होगा. ये सम्मेलन जिला स्तर पर होगा. इसी तरह महिला मोर्चा और युवा मोर्चा का लोकसभावार सम्मेलन होगा. महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के 11-11 सम्मेलन होंगे. इसे 15 जनवरी से 15 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
इसी तरह अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन रायपुर और बिलासपुर में होगा. ये 1 मार्च से 30 मार्च के बीच होगा. जबकि अनुसूचित जनजाति का सरगुजा और बस्तर में सम्मेलन होगा. इसे दिसम्बर और जनवरी में कराया जाएगा. खास बात है कि इन सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. गुरुघासीदास जंयती बूथ लेबल तक मनाने का निर्णय लिया गया है. 10 दिसंबर को होने वाले शहीद वीर नारायण सिंह जयंती को भी बूथ स्तर पर मनाया जाएगा.