रायपुर। आरडीए के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. आरडीए अपने उपभोक्ताओं को अपनी विभिन्न योजनाओं में रहने वाले निवासियों को उनके बकाया राशि में 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है. यह छूट सिर्फ आवासीय उपयोग के भूखंडों व भवनों के लिए 30 दिसंबर 2017 तक ही दी जा रही है.
छूट एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर ही मिलेगी. प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे ने बताया कि गत अगस्त में भी प्राधिकरण द्वारा सरचार्ज राशि में 30 प्रतिशत की छूट दी गई थी. जिसका काफी लोगों ने लाभ लिया था.
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में वर्तमान में आवासीय में कुल 11,184 आवासीय आबंटित हैं, जिनसे प्राधिकरण को किश्त किराया, भूभाटक, वाटर चार्जेस, मेंटेनेन्स चार्ज आदि के मद में राजस्व की प्राप्ति होती है. कावरे ने बताया कि सरचार्ज में छूट देने से आबंटिती राशि की बचत को देखते हुए अधिक से अधिक राशि जमा करते हैं. इसलिए प्राधिकरण द्वारा यह छूट दी जा रही है.