मुंबई. ‘गेट एट मी डॉग’, ‘रफ राइडर्स एंथम’, ‘स्टॉप बिइंग ग्रीडी’ और ‘एंड दैन दैअर वॉज एंथम’ जैसे गानों के लिए रैप करने वाले मशहूर अमेरिकी एक्टर और रैपर डीएमएक्स का 50 कि उम्र में निधन हो गया है. दिल को दौरा पड़ने से डीएमएक्स का निधन हुआ है.

रैपर के परिवार के मुताबिक डीएमएक्स का निधन न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में हुआ है. परिवार के बताए अनुसार डीएमएक्स अपने परिवार से पूरे दिल से प्यार करता था और हम उसके साथ बिताए खास समय को संजोते हैं. इस कठिन समय में सभी के प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हार्ट अटैक की परेशानी के बाद उन्हें न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डीएमएक्स के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रध्दांजलि दे रहा हैं. बी-टाउन के स्टार्स ने भी ट्वीट कर सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विटर पर डीएमएक्स को याद करते हुए निधन पर अपना दुख जताया है. उन्होंने लिखा- वह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे, जो बड़े हो रहे थे, और फिर उनके साथ काम करने का अवसर मिला, ऐसा सपना सच हुआ. गीत उद्योग के लिए इतना बड़ा नुकसान. आरआईपी डीएमएक्स. मेरे विचार और प्यार को उनके परिवार के पास भेजना.

रणवीर सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी श्रध्दांजलि व्यक्त की है. रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी फोटो को पोस्ट करते हुए लिया उन्हें अंतिम विदाई दी.