रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस चरम पर है. बढ़ते संक्रमितों की संख्या के चलते रायपुर जिले में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लग चुका है. इसी बीच रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजधानी रायपुर में प्रतिदिन 10 हज़ार कोरोना केस आ सकते हैं. केंद्रीय टीम की प्रारम्भिक रिपोर्ट के आधार पर सांसद सोनी ने यह बयान दिया है. केंद्रीय टीम ने राज्य में कोरोना की स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है.
आयुष्मान योजना से होगा लोगों का इलाज
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग की कमी संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण रही है. केंद्र से भेजी गई 230 वेंटिलेटर पर मुख्यमंत्री एक साल बाद सवाल खड़ा करते हुए कह रहे हैं कि यह ख़राब है. ऐसे मौके पर राजनीति ना किया जाए. केंद्र ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों का इलाज होगा. इसका प्रचार सरकार को करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Breaking: मप्र-छग में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
वैक्सीन की भ्रम की स्थिति को दूर करें CM
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बता रहे हैं कि देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीन छत्तीसगढ़ ने लगाई है. कोई एहसान राज्य ने नहीं किया, ये वैक्सीन केंद्र ने मुफ़्त में भेजी है. हम सकारात्मक नज़रिए से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री टीवी पर आकर भ्रम की स्थिति से जनता को दूर करे. वैक्सीन पर्याप्त आ रहा है. केंद्र और वैक्सीन भेजेगी. इसमें उतावलापन की ज़रूरत नहीं है. मैंने वैक्सीन का स्टॉक बढ़ाने की पहल केंद्र सरकार से की है.
कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका ज़ीरो
सुनील सोनी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका ज़ीरो है. स्वास्थ्य मंत्री चाहते तो अब तक कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए सेटअप खड़ा किया जा सकता था. केंद्र हर ज़िले में लैब के लिए पैसे दे रहा है, लेकिन राज्य सरकार का प्रयास काफ़ी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, 3 कोरोना संक्रमित गर्भवतियों का हुआ सफल प्रसव
रायपुर में 21 हजार 329 सक्रिय कोरोना केस
बता दें कि शनिवार को रायपुर जिले में अकेले 3797 कोरोना मरीज सामने आए थे. जबकि 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 329 है. कोरोना से अब तक रायपुर में 1 हजार 155 लोगों की जान गई है. राजधानी में 88 हजार 478 कोरोना के केस मिल चुके हैं.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें