अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। कोरोना महामारी के बीच हर तबका परेशान है. किसी की नौकरी छिन गई, तो किसी का व्यापार चौपट हो गया. कई लोग बेरोजगार हो गए. कोरोना के कहर के बीच महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़कर रख दी. ऐसे में पेट्रोल के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों की जेबें ढीली हो रही है. इसी बीच एक पेट्रोल पंप का कारनामा सामने आया है. पेट्रोल पंप में पैसा पूरा लिया जाता था, लेकिन पेट्रोल आधा दिया जाता था. इसके बाद खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘कचरा वाहन’ से शव ले जाने का मामला: सांसद ने की घटना की निंदा, कहा- सरकार की खुली पोल
दरअसल, सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर खाघ विभाग ने कार्रवाई की है. पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली. इसके बाद कार्रवाई की गई है. अपर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.
read more: Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE : बीजेपी नेता ने वीडियो वायरल कर कहा- असम के बोडो पीपुल्स फ़्रंट के प्रत्याशियों को रेस्ट हाउस में ठहराया गया
निर्धारित मात्रा से कम पेट्रोल दिया जा रहा
जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि बलौदाबाजार के अग्रवाल फ्यूल्स में निर्धारित मात्रा से कम पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसके बाद अपर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जांच टीम मौके पर पहुंची, जिसमें शिकायत सही पाई गई. पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त
बयान संदेहास्पद लग रहा
अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक से मामले की जानकारी ली गई. इस दौरान उसने अपना बचाव करते हुए बताया कि लॉकडाउन लगते ही नोजल खराब हो गया है, जिसके कारण समस्या आई है. ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. अधिकारी लॉकडाउन होने की वजह से नहीं आ पाए हैं. फ्यूल्स के मालिक ज्योतिष अग्रवाल का यह बयान संदेहास्पद लग रहा है.
देखें वीडियो-
ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि एक ग्राहक डिब्बे में पेट्रोल लिया. इस दौरान उसे पेट्रोल कम मिला. इस दौरान ग्राहक ने इस कारनामे का वीडियो बना लिया. इसके बाद खुलासा हो पाया. अक्सर लोग पेट्रोल पंप में जाकर अपनी गाडियों में सीधे पेट्रोल डलवाकर चले जाते हैं. पेट्रोल पंप संचालक सीधे ग्राहक के जेब में डाका डालते हैं. अधिकतर पेट्रोल पंपों में इस तरह की शिकायत देखने को मिल जाएगी, लेकिन कोई खाद्य विभाग कोई जांच पड़ताल नहीं करता. इस कार्रवाई में जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुव, खाद्य इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर लक्ष्मण मौजूद थे.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें