मनोज यादव, कोरबा। दुरपा रोड स्थित लवली केयर स्कूल के पास खाली प्लॉट में भंडारित सामानों के गोदाम में आग से अफरा-तफरी मची रही. इलाके में आग लगने की जानकारी होते ही लोगों में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयावह थी कि बुझा पाना आसान नहीं था. आस-पड़ोस के लोगों ने बोर पाइप के जरिए आग को बुझाने की कोशिश शुरू की.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘कानूनी मंत्र’ से थाने में हुई प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी, पुलिसकर्मी बने बराती-घराती…

गोदाम में आग इतनी भयावह हो गई कि पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी करीब 1 घंटे बाद पहुंची. तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे. आग को फैलने से रोक लिया गया. वरना उक्त प्लॉट के पीछे और अगल-बगल के लोग भी प्रभावित होते. इस बीच दमकलकर्मियों ने भी आग को बुझाने में मदद की.

read more: Late Actor, Irrfan Khan’s Wife Writes an Emotional Note for Son Babil Who Broke down at Filmfare Awards

इसे भी पढ़ें:  इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन

संचालक को लाखों का नुकसान

बताया जा रहा है कि नटराज प्रिंटिंग प्रेस के सामने खाली प्लॉट में दुरपा रोड निवासी रोशन अग्रवाल ने अपने सामान रखे थे. इनमें कैटरिंग, टेंट के सामान सहित पार्टी कार्यक्रमों में उपयोग आने वाले सामान, साउंड सिस्टम शामिल थे, जो किराए पर दिए जाते थे. आग कैसे लगी, यह तो जांच का विषय है, लेकिन संचालक को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त

जांच की जा रही है

कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आप की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई. जहां तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग कब और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें