जबलपुर। कोरोना वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जद्दोजहद कर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश सरकार भी कोरोना से लड़ने के लिए कई प्रयास कर रही है. इस दौरान मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र के लिए कोरोना महामारी के बीच एक सुखद तस्वीर सामने आई है. जिसके जरिए अब कोरोना मरीज सेहत भरी सांस ले सकेंगे. दरअसल जबलपुर के पनागर उमरिया में शनिवार से संजीवनी एयर प्रोडक्ट ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हुई है.
इस संजीवनी एयर प्रॉडक्ट ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने किया. जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की रोज मौतें हो रही हैं. जिसके बाद अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर संजीवनी एयर प्रॉडक्ट्स प्लांट के संचालन की मांग थी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर सख्त पुलिस, बेवजह घूमने वालों की हुई पिटाई
वहीं शिवराज सरकार ने प्लांट की चलने की अनुमति दे दी. साथ ही सरकार ने आवश्यक संसाधनों को भी उपलब्ध कराया. जिसके बाद 2800 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति क्षमता रखने वाले इस प्लांट की शुरुआत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी, 11269 नए मरीज मिले, 66 की मौत, जानिये कौन से जिले सर्वाधिक प्रभावित हैं
बता दें कि इस प्लांट से शनिवार से ही 450 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. वहीं 25 अप्रैल के बाद खुले आसमान से भी प्लांट कंप्रेसर मशीन के जरिए 800 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर तैयार किए जाएंगे. अजय विश्नोई ने इस प्लांट की शुरुआत और बीमार कोरोना मरीजों की जिंदगी को देखते हुए सीएम शिवराज द्वारा किए गए इस काम की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ मेले से एमपी आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हरिद्वार से आने वालों को पहले करने होंगे ये काम