नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. लोग कोरोना से खौफजदा हैं. दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. बावजूद इसके एयरलाइंस कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. दिल्ली सरकार ने 4 एयरलाइंस पर कड़ी कार्रवाई की है. एयरलाइंस यात्रियों को कोरोना रिपोर्ट चेक किए बिना सफर करा रहे थे. इसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

दिल्ली सरकार ने इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट, एयर एशिया के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रीयों का नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट चेक न करने पर इन एयरलाइंस पर एक्शन लिया गया. सरकार ने DDMA एक्ट के तहत एक्शन लिया है.

 

राजधानी दिल्ली में कोरोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए यानी हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई। ये भी अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें