प्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करते करते डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामला शासकीय जिला अस्पताल टीकमगढ़ का है. जहां के 3 डाक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला अस्पताल में पदस्थ 3 डाक्टरों के कोरोना संक्रमण की खबर से जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉक्टर सौरभ जैन, डॉक्टर वरुण खरे और डॉक्टर पी एल विश्वकर्मा शामिल है. जांच उपरांत सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Read More : रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामला : जब्त इंजेक्शन बंग्लादेश के बने हुए, ड्रग तस्करी की आशंका, डॉक्टर सहित गिरफ्तार 4 से पूछताछ

बात दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. तमाम प्रयास और सावधानी के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं.

Read More : सांसद राकेश सिंह की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, परिवार के लोग भी संक्रमित