जबलपुर. सासंद राकेश सिंह की कोरोना टेस्ट की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. चिकित्सा सुविधा के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से उनके शुभचिंतक और समर्थक चिंतित है. बताया जा रहा है कि उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं.

Read More : राजधानी में ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले को पूर्व सीएम ने बताया दुखद, कहा- नींद में सोई सरकार आख़िर कब और कैसे जागेगी ?

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते की जा रहा है. राज्य शासन के तमाम उपाय के बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. सांसद सिंह 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद डाक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहे है. इसके पहले 13 अप्रैल को भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

 Raed More : प्रवासी मजदूरों से भरी ओवरलोडेड बस पलटी, 2 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल, लॉकडाउन लगने के बाद लौट रहे थे वापस