T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां तेज हैं. कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब तक ज्यादातर टीमों का स्क्वाड भी सामने आ गया है. इस बीच स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो टी20 विश्वकप में नजर आने वाले हैं. इस बार 37 साल के रिची बेरिंग्टन कप्तान हैं, जबकि 2 खिलाड़ियों को पूरे 2 साल बाद टीम में वापसी हुई है.

इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी

ब्रैड व्हील- इस तेज गेंदबाज ने टीम के लिए आखिरी टी20 साल 2022 में खेला था. अब पूरे 2 साल बाद वे टीम में वापस लौटे हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें सीधे विश्व कप टीम में लिया है. इस गेंदबाज के पास सटीक लाइन लेंथ है, जिसके दम पर वो बैटर्स को चकमा देते हैं.

माइकल जोन्स- इस युवा बल्लेबाज को भी 2 साल बाद टीम में जगह मिली है. जोन्स ने साल 2022 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए टी20 खेला था. वे 4 टी20 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बना चुके हैं.

स्कॉटलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2024 के लिए ग्रुप बी में शामिल है. यह टीम चार जून को बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया और ओमान हैं.

चीम चयन और फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद स्कॉटलैंड के मुख्य कोच डॉग वाटसन ने कहा ‘यह वास्तव में एक कठिन चयन बैठक थी. टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन आसान नहीं था. यह टीम के संतुलन को ठीक करने के बारे में था, और हमें लगता है कि हम ऐसा करने में सफल रहे है.’

स्कॉटलैंड की विश्व कप टीम इस प्रकार है

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन

मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H